एनसीईआरटी अप्रैल और मई में नए सिलेबस के तहत कक्षा 3 और 6 के लिए किताबें जारी करेगी

नई दिल्ली
अगर आपका भी बच्चा सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से पढ़ाई कर रहा है और उस स्कूल में NCERT की किताबें पढ़ाई जा रही है, तो यह खबर आपके काम की है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) अप्रैल और मई में नए सिलेबस के तहत कक्षा 3 और 6 के लिए किताबें जारी करेगी. इसके लिए काउंसिल ने पैरेंट्स और छात्रों से कहा है कि वे धैर्य रखें और चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पिछले सप्ताह की शुरुआत में सभी संबद्ध स्कूलों को वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सेशन से कक्षा 3 और 6 के लिए नए सिलेबस और पाठ्यपुस्तकों का पालन करने का निर्देश देने के बाद इस महीने और मई में पाठ्यपुस्तकें जारी करने की घोषणा की गई है. एनसीईआरटी ने यह भी कहा कि वह स्कूली किताबें समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है और अब तक कक्षा 1, 2, 7, 8, 10 और 12वीं की लगभग 33 लाख किताबें छपवाकर किताब की दुकानों तक पहुंचाई जा चुकी हैं.

परिषद ने कहा कि कक्षा 3, 4, 5, 9 और 11वीं की किताबें इस महीने तक बाजार में उपलब्ध होंगी, जबकि कक्षा 6 की किताबें मई में उपलब्ध होंगी. नए सिलेबस के तहत दो कक्षाओं के लिए किताबें जारी करने की योजना एनसीईआरटी द्वारा बनाई गई है क्योंकि कक्षा 3 तैयारी की शुरुआत का प्रतीक है और कक्षा 6 मध्य चरण की शुरुआत का प्रतीक है और उन्हें एक सुधार की आवश्यकता है ताकि वे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के अनुरूप हो सकें.

नए सिलेबस में परिवर्तन करने के लिए एनसीईआरटी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) से संबद्ध स्कूलों के लिए कक्षा 6 के लिए “ब्रिज प्रोग्राम” और कक्षा 3 के लिए “संक्षिप्त गाइडलाइंस” भी तैयार किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *