नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अब एक्शन मोड में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में एक ताजा मामला सामने आया जहां शादी समारोह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस कल्याणपुरी थाने में दर्ज किया गया है।
बता दें कि कोरोना के कारण दिल्ली को लॉकडाउन किया गया है। कई जगहों में धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में शनिवार रात को साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि मयूर विहार फेज-दो, नीलम माता मंदिर के सामने एमसीडी पार्क में एक शादी समारोह चल रहा है। वहां 400-500 लोगों की भीड़ जुटी है।
जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने वर-वधू पक्ष के अलावा टेंट मालिक सहित 500 लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। सरकारी आदेश के अनुसार एक जगह पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश है।