- प्रधानमंत्री ने लोगों को जागरूक करने में अखबारों की भूमिका को बताया अहम
- कहा-समाज की शक्ति इस लड़ाई में विजय की जड़ी-बूटी है
उन्होंने कोरोना की वैश्विक महामारी की चुनौतियों से निपटने में प्रिंट मीडिया के योगदान की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपकी प्रतिबद्धता व संकल्पशक्ति सराहनीय है, हम सब मिलकर कदम उठाएंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे। समाज की शक्ति ही महामारी से लड़ाई में विजय की जड़ी-बूटी है।’
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रिंट मीडिया की प्रमुख हस्तियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा, ‘अखबारों ने देश के सुदूरवर्ती इलाकों तक सूचना के प्रसार में जो भूमिका निभाई वह काबिल-ए-तारीफ है। इसका दायरा शहरों से गांव तक है। यह विस्तार ही मीडिया को इस चुनौती से लड़ने और सूक्ष्म स्तर पर संक्रमण के बारे में सही जानकारी पहुंचाने के लिए अधिक महत्वपूर्ण बनाता है।’
पीएम ने अखबारों से राष्ट्रीय व क्षेत्रीय, दोनों स्तरों पर सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करने, लगातार फीडबैक उपलब्ध कराने और आइसोलेशन प्रॉटोकॉल, परीक्षण की सुविधाओं, लॉकडाउन की आवश्यकता व आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जानकारियां आम लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया।