पटना: अपनी बीमारी के बारे में स्वयं आनंद ने ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर हो गया है।
गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने वाला सुपर आनंद
बिहार के गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने में आनंद का बहुत बड़ा योगदान है। अपने बलबूते आनंद ने सुपर 30 की स्थापना की और हर साल 30 गरीब बच्चों को आईआईटी में प्रवेश दिलाने की तैयारी कराई। हर साल सुपर 30 ने शतप्रतिशत सफलता पाई है।
एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में आनंद ने बताया कि पांच साल पहले उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला। अचानक उन्हें सुनने में परेशानी होने लगी। जब डॉक्टरों को दिखाया गया तो बहुत सारे टेस्ट हुए तब पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर ऑपरेशन कराया गया तो हो सकता है सुनने की पूरी क्षमता खत्म हो जाए। आनंद ने ऑपरेशन नहीं कराया। अभी भी उनका इलाज चल रहा है और हर छह महीने पर ट्यूमर की स्कैनिंग हो रही है।
आज 12 जुलाई को रिलीज हो रही आनंद के जीवन पर बनी फिल्म
बॉलीवुड में आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म बनी है। आज 12 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म में ऋतिक रौशन आनंद का किरदार अदा कर रहे हैं।