हनीमून मनाकर लौटे अफसर को आइसोलेशन में रहने का था निर्देश….चार दिन से IAS अफसर हैं लापता…अब हुआ FIR दर्ज

केरल में एक युवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के खि‍लाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि 2016 बैच के इस  आईएएस अधिकारी ने सिंगापुर में 10 दिन पहले अपना हनीमून मनाया था और वापस लैटे थे।  इसके बाद राज्‍य सरकार ने उसे 14 दिनों तक क्‍वारंटीन में रहने के लिए कहा था, लेकिन इस आईएएस अधिकारी ने घर में पृथक रहने संबंधी नियमों का उल्‍लंघन किया और बिना बताएं बैंग्लुरू  रवाना हो गया।

कोल्‍लम के पुलिस अधीक्षक टी नारायण ने बताया कि स्‍वास्‍थ्य विभाग की शिकायत पर कोल्‍लम के सब-कलेक्‍टर अनुपम मिश्रा, जो उत्‍तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है।

जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था और उसने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं ली थी। नौकरशाह से राज्य सरकार ने सफाई मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *