रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाक डाउन के दौरान प्रदेश के नागरिकों को दो माह का चावल, नमक, शक्कर का वितरण एक साथ करने के निर्देश दिए हैं ।
प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों में चावल, नमक, शक्कर का भण्डारण तेजी से किया जा रहा है । ताकि आमजनों को एक अप्रेल से ही खाद्यान्न मिलना शुरू हो जाएगा ।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संचालित उचित मूल्य के दुकानों में से लगभग 8290 दुकानों में माह अप्रेल के लिए चावल तथा 9 हजार 444 राशन दुकानों में शक्कर एवं 8687 दुकानों में नमक का भण्डारण हो चुका है । शेष दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण का कार्य तेजी से किया जा रहा है । मई के लिए भी खाद्यान्न का भण्डारण किया जा रहा है ।