बचपन के कोच को उम्मीद धोनी को मिलेगा एक और मौका, कहा-विश्व कप टी-20 में जगह बनाएंगे माही

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की बहुप्रतीक्षित वापसी फिलहाल होती नहीं दिख रही। उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी को उम्मीद है कि वह भारत की टी-20 विश्व कप टीम में जगह बना लेंगे। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया। देशव्यापी बंद के बीच इसके टलने के पूरे आसार हैं। धोनी पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट से दूर हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘मौजूदा हालात में आईपीएल होता नहीं दिख रहा। हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। माही की राह कठिन है लेकिन मेरी छठी इंद्री कहती है कि उन्हें टी-20 विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा। यह उनका आखिरी विश्व कप होगा। उनके चेन्नई से लौटने के बाद मैंने बात की और मैं उनके माता-पिता से भी लगातार संपर्क में हूं। वह फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट हैं। जून तक आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं है। हमें इंतजार करना होगा।’

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले कहा था कि आईपीएल से धोनी के भविष्य का फैसला होगा। आईपीएल टलने के आसार के बीच सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों ने दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान की वापसी पर सवाल उठाए थे। बनर्जी ने कहा, ‘यह सही है कि उन्होंने पिछले साल जुलाई से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला लेकिन उनके पास 538 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। उन्हें सामंजस्य बिठाने में समय नहीं लगेगा। रांची में सब कुछ बंद है। वह अपने घर पर फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके पास जिम, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग कोरिडोर सब है।’ धोनी जुलाई में 39 साल के हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *