राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा से बीजेपी सांसद संतोष पाण्डे ने कोरोना संक्रमण के कारण जरूरतमंद गरीबों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है, इसके साथ ही उन्होने 1 माह का वेतन 1 लाख रुपए भी जमा किए हैं।
यह राशि राजनांदगांव लोकसभा की सीमा में रहने वाले ऐसे लोग प्रवासी है, निशक्तजन या फिर मजदूरी करके भोजन करते है, या फिर जो बाहर से आए हैं, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नही है ऐसे लोगों पर खर्च की जाएगी।