लॉकडाउन के चलते दिल्ली से पैदल ही घर को निकल पड़ा मजदूर, रास्ते में भूख से मौत

दिल्ली। कोरोनावायरस से देश की अधिकांश आबादी को बचाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। काम धंधा बंद होने और सवारी न मिलने से लाखों मजदूर पैदल ही अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। इस बीच एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 38 साल के एक शख्स की 200 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मौत हो गई। रणवीर नाम का ये शख्स दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। रेस्टोरेंट बंद होने के बाद रणबीर के पास दिल्ली में कोई काम नहीं था। ऐसे में उसने दिल्ली से पैदल ही अपने गांव जाने का फैसला किया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी दुखद मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक़ रणवीर दिल्ली से पैदल चलते हुए आगरा तक तो पहुंच गया लेकिन आगरा पहुंचने के बाद उसे सीने में तेज दर्द उठा। जब तक लोग कुछ समझ पाते सड़क किनारे उसकी मौत हो गई। उनके रिश्तेदार मौत की वजह भूख बता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रणवीर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना की जानकारी होने पर हरकोई भावुक हो उठा वहीं आगरा में इस खबर की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *