लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली से भारी संख्या में मजदूर अपने-अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। रविवार को आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से पलायन करने वालों को वापस भेजकर इलाके को खाली कराया गया। शनिवार रात तक आनंद विहार में करीब 15000 लोग जमा थे, जिनमें से अब केवल 300-400 लोग बचे हैं। वो भी वापस जा रहे हैं। वहीं कौशांबी बस अड्डा भी रविवार सुबह से खाली है।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के चार नए मरीज
गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने रविवार को इन चार मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की।
लाल कुआं पहुंचे कई लोग
सड़क बंद होने को बाद रेलवे पटरी से जाने लगे लोग
दिल्ली में अनावश्यक आवाजाही रोकने के आदेश
आनंद विहार जाने वाले सारे रास्ते बंद
दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। फिलहाल कड़कड़ी मोड़ और कड़कड़डूमा के पास कई लोग फंसे हुए हैं।
आनंद विहार बस अड्डे से लाल कुआं भेजे जा रहे लोग
यात्रियों को कौशांबी बस अड्डे से लाल कुआं भेजा जा रहा
शनिवार रात तक कौशांबी बस अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ थी। देर रात दो बजे तक 800 बसों के माध्यम से सभी लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाया गया। अब यहां जो लोग आ रहे हैं उन्हें गाजियाबाद के लाल कुआं भेजा जा रहा है। लाल कुआं से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए लगातार बसें चलाई जा रही हैं।
दिल्ली: बसें बंद और रास्ता सील होने के बाद रेलवे पटरी के सहारे घर जाने लगे लोग
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(ट्रैफिक) ताज हसन ने वायरलेस मैसेज फ्लैश करवा कर आदेश जारी किया है कि डीटीसी की जो बस जहां है, उसे वहीं रोक दिया जाए और लोगों को उतारकर उनके घर भेजा जाए। कोई बस आनंद विहार बस अड्डे या कहीं नहीं जाएगी इसके बाद दिल्ली पुलिस बसों को रोकने में लग गई है।