कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित पीएम केयर्स फंड के गठन के बाद से ही इसमें दान दिए जाने का सिलसिला तेज है। आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड ने भी पीएम केयर्स फंड में कुल 26.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
एचएएल ने अपने सीएसआर फंड से 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन 6.25 करोड़ रुपये भी फंड में देने की बात कही है। इस तरह कंपनी कुल 26.25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में देगी।
एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने की सरकार की कोशिशों में ये हमारी तरफ से एक छोटा योगदान है।
बाबा रामदेव देंगे 25 करोड़ रुपये
इसके अलावा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
हीरो ग्रुप देगा 100 करोड़
वहीं, हीरो ग्रुप ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मेें 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इसमें से 50 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए जाएंगे। जबकि बाकी 50 करोड़ रुपये दूसरे राहत कार्यों में लगाए जाएंगे।
खेल जगत से भी सहयोग
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महासंघ की ओर से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है जबकि क्रिकेटर पूनम यादव ने दो लाख रुपये दिए।
भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है जो करीब 76 लाख रुपये है। महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत के फाइनल तक पहुंचने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने दो लाख रुपये दिए हैं।
अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़
बता दें कि इससे पहले कई हस्तियां केयर्स फंड में करोड़ों दान कर चुकी हैं। फंड के गठन के साथ ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी इसमें गुप्त दान दिया है।