लॉक डाउन के दौरान एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स को फ्री में दिया बैलेंस, बढ़ाई वैलिडिटी, 100 करोड़ रुपए की मदद का भी ऐलान

नई दिल्ली: कोविड 19 को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। इस दौरान देश की कई बड़ी कंपनियों ने सरकार की ओर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 100 करोड रुपए और अपने 8 करोड़ यूजर्स को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों की वैधता 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है साथ ही सभी यूजर्स के नंबर पर 10 रुपए का बैलेंस भी भेजा है। ताकि वे अपने परिवार के लोगों के साथ बिना रुकावट बात कर सके। बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोबाइल कपंनियों को पत्र लिखकर वैधता और इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की वैधता बढ़ाने की मांग की थी।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने बीते रविवार को मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, पीके पुरवार और सुनील भारती मित्तल को पत्र लिखकर एक महीने तक अपने नेटवर्क में इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल फ्री करने का निवेदन किया था।

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में लिखा था कि वाणिज्यिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के चलते हजारों प्रवासी श्रमिक अपने घर के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं। बड़ी तादाद में हो रहे पलायन को लेकर सोनिया गांधी के साथ साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रवासी श्रमिकों की कठिनाइयों पर चिंता जताई थी।

बीएसएल ने भी दी है राहत
लॉक डाउन के बीच मोबाइल रीचार्ज कराना बड़ी समस्या है। ऐसे में बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं की मदद की है। सभी प्रीपेड उपभोक्ता जिनके मोबाइल नम्बरों की वैधता लॉक डाउन की अवधि में खत्म हुई है उनके नम्बर बहाल हो जाएंगे। साथ ही प्रत्येक नम्बर पर 10 रुपए का टॉक टाइम भी डाला जाएगा। मंगलवार से वैधता बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *