चीन ने बुधवार को कहा कि वह भारत को बेहद आवश्यक वेंटिलेटरों की सप्लाई करने को तैयार है, लेकिन यह भी कहा कि अहम आयातित उपकरणों की कमी से जूझ रही चीनी कंपनियों के लिए बडे़ पैमाने पर उत्पादन करना एक बड़ी चुनौती है। बता दें कि भारत ने चीन से करीब 10 हजार वेंटिलेटरों की खरीद का निर्णय लिया है।
बता दें कि चीन में इस महामारी का कहर बढ़ने पर फरवरी में भारत ने 15 टन मेडिकल सामग्री की मदद बीजिंग को दी थी। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को कहा, हम जानते हैं कि भारतीय जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महामारी को हराने में सफल होगी।
हम इसके लिए उन्हें अपना अनुभव और सभी तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं। चीन वेंटिलेटरों के उत्पादन में भारत की मदद को तैयार है। लेकिन यह बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि विदेश से कई तरह के अहम उपकरण आयात नहीं हो पा रहे हैं। एक वेंटिलेटर के निर्माण में करीब 1000 पार्ट्स का उपयोग किया जाता है, जिनका निर्माण यूरोप समेत विश्व के विभिन्न हिस्सों में होता है।