अभनपुर : रायपुर जिले के अभनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में ग्राम पंचायत के सरपंच सरोज यादव द्वारा शासन द्वारा मिले मुवावजा राशी को गबन करने का आरोप है इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब हुआ जब सुचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली जिसमे सरपंच सरोज यादव द्वारा ग्राम से गुजरने वाली रायपुर से धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चौड़ीकरण पर ग्राम के स्कूल और पंचायत को तोडा गया जिस पर मुआवजा राशि लाखो में मिला पर सरपंच द्वारा आज से एक वर्ष पहिले मिले मुआवजा राशि डकार गया और ग्राम में न ही पंचायत कार्यालय बनवाया और न ही स्कूल ।
अब ग्राम मे स्थिति ऐसी है न ही ग्राम में ग्राम सभा होता है और स्कूल में छात्रों को अतिरिक्त कमरा में बैठ कर पड़ना पड़ रहा है लोगो का आरोप है की सरपंच सरोज यादव द्वारा शासन द्वारा मिली मुवावजा राशी दस लाख रूपये जो की ग्राम में पूर्व माध्यमिक शाला निर्माण,व स्कुल के अहाता निर्माण साथ ही स्कुल में शौचालय निर्माण,ग्राम में ,रंगमंच निर्माण,ग्राम के शीतला मंदिर में शेड निर्माण,आंगनबाड़ी भवन और ग्राम पंचायत का जीर्णोद्धार के लिए आये राशी का गबन का आरोप ग्रामीणों ने लगाया जिस पर ग्रामीणों द्वारा रायपुर कलेक्टर,कमिश्नर,अभनपुर जनपद कार्यालय,तहसीलदार व राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत दिए पर ग्रामीणों का आरोप है की अधिकारियो द्वारा इस पर जाँच कर कार्यवाही नही किये जा रहे है
वही अभनपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू ने कहा की ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया है की ग्राम के सरपंच द्वारा शासन से मिले मुवावजा राशी बैंक से भुगतान कर लिया गया है पर मिले राशी पर ग्राम में कोई कार्य नही किया गया है इस पर तहसीदार के नेतृत्व में दल गठित किया गया है और जल्द ही जाँच दल भेजकर जानकारी ली जावेगी
सूरज साहू एसडीएम अभनपुर