ओवररेट पर मास्क और सेनेटाइजर बेचने की शिकायत, रंगे हाथ पकड़ा गया मेडिकल स्टोर संचालक

रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं. ऐसी ही शिकायत पर खाद्य एवम औषधि विभाग ने शंकर नगर स्थित विद्या मेडिकल स्टोर में छापा मारकर संचालक को अधिक दाम पर मास्क बेचते रंगे हाथ पकड़ा.

विद्या मेडिकल स्टोर में कार्रवाई के दौरान खाद्य एवम औषधि विभाग के आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं, जो अब मेडिकल स्टोर के आय-व्यय का ब्यौरा खंगालने में जुटे हैं. कार्रवाई में शामिल इंस्पेक्टर परमानंद वर्मा ने बताया कि मेडिकल स्टोर में ओवर रेट में मास्क और सर्जिकल आइटम को बेचने की शिकायत मिली थी. इस पर हमारी टीम ने दबिश दी, जिसमें दस रुपए वाले मास्क को 25 रुपए बेचते पाया गया, वहीं 50 रुपए वाले सेनेटाइज़र 200 रुपए में बेचा जा रहा था.

मेडिकल स्टोर संचालक को बाकायदा बिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. रिपोर्ट सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के साथ लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

इसके अलावा विद्या मेडिकल के साथ राज मेडिकल तेलीबांधा, प्रकाश मेडिकल भाटागाँव,
मौली मेडिकल बीरगांव,  गुप्ता मेडिकल बीरगांव, और कोचेटा मेडिकल भट्टागाँव इन सभी मेडिकल स्टोर में ओवर रेट में बिक्री करने पर इस सभी के खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *