रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए फिर से एम्स के डॉक्टरों ने खुशखबरी दी है, कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन और मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। ठीक होने के बाद सैंपल नेगेटिव आने के बाद इन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें कि ये तीनों मरीज एम्स रायपुर में भर्ती थे, अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के कुल 3 केस शेष बचे हैं। डिस्चार्ज हुए तीनों मरीज रायपुर के है, एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टी कर दी है।
इसके पहले भी तीन मरीज ठीक हो चुके हैं, छत्तीसगढ़ में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची थी, इस प्रकार देखा जाए तो अब तक 6 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, इसे छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।