इसी बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. ट्रंप ने मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
बता दें कि कोरोना में उपयोगी हाइड्रोक्लोक्वीन टैबलेट्स का ऑर्डर अमेरिका ने भारत को दिया है. यही कारण है कि ट्रंप ने इसे जल्द रिलीज करने का निवेदन किया है, साथ ही ये भी कहा है कि वे इसके लिए पीएम मोदी के आभारी रहेंगे.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने सब को बताया कि नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर हुई बात के दौरान उन्होंने अधिक से अधिक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन अमेरिका भेजने के लिए कहा है. ट्रंप ने यह भी कहा, ‘मैं अपने डॉक्टर से बात करके इस दवा को लूंगा.’ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप सहित विश्व के कई समकक्षों से बात की है.