नई दिल्ली। भारत में हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इन बढ़ते आंकड़ों के बीच अब भारत सरकार ने कुछ जल्द से जल्द कोरोना जांच को लेकर कुछ और नई लैबों की शुरुआत की है। इसे लेकर आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा लिस्ट जारी किया है
जानकारी के अनुसार पूरे देश में 132 सरकारी लैबों को इसके लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा 26 प्राइवेट लैबों को भी कोरोना वायरस के टेस्ट की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सरकार कुछ शर्तों के साथ टेस्ट की मंजूरी दी है।