नई दिल्ली. 14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने वाला है. 14 तारीख के बाद भी ये हटेगा या नहीं, इस पर अभी स्थिति साफ़ नहीं है. हालांकि निजी एयरलाइन कंपनियों ने 15 अप्रैल से फ्लाइट की बुकिंग जारी कर दी है. हालत यह है कि ज्यादा मांग और फ्लेक्सी फेयर के चलते 15 से 21 अप्रैल तक का हवाई किराया कई गुना बढ़ गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई से पटना की फ्लाइट्स में है, जहां किराया सामान्य से 4 गुना पहुंच चुका है. कई अन्य रूट पर भी ये 3 गुना चल रहा है
इन रूट पर बढ़ा 3 गुना किराया
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई से पटना की फ्लाइट्स में है, जहां किराया सामान्य से 4 गुना ज्यादा हो चुका है. कई अन्य रूट पर भी ये 3 गुना चल रहा है. हालांकि 21 अप्रैल के बाद यह स्थिति उलट है. तब से लेकर मई तक ग्राहकों का टोटा है. इस वजह से 21 अप्रैल के बाद किराया सामान्य से नीचे चल रहा है.
ज्यादा किराया वसूलने पर डीजीसीए की नज़र
ज्यादा किराए को लेकर एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन का कहना है कि अभी सफर करने वाले मजबूरी में जाएंगे इसलिए सरकार ध्यान दे कि एयरलाइंस अधिक किराया न वसूलें. इस पर डीजीसीए ने कहा, जब लॉकडाउन खत्म होने का फैसला हो जाएगा तो निश्चित ही हम ध्यान देंगे कि निजी एयरलाइंस लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया न वसूलें.
इन रुट्स पर महंगी हुई टिकट
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मृतकों का आंकड़ा 124 हो गया है और संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (7 अप्रैल) को शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई. देश में 4,312 संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 352 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति विदेश जा चुका है.