लॉकडाउन में राशन पानी की चिंता मत कीजिए, UBER और फ्लिपकार्ट ने संकट की घड़ी में मिलाया हाथ

दिल्ली। कोरोना के कहर को रोकने के लिए देशभर मे लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में कई जगहों पर लोगों को राशन व जरूरी सामान की दिक्कत हो रही है लेकिन अब आपकी दिक्कत दूर करने को दो बड़ी कंपनियों ने हाथ मिलाया है।
दरअसल, एप आधारित टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर उबर ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है। इसका मकसद आम आदमी को राहत देना है। लॉकडाउन के दौरान देश में कई जगहों पर लोगों को खाने पीने और जरूरी सामान तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लोगों की इस दिक्कत को ध्यान में रखते हुए उबर और फ्लिपकार्ट ने हाथ मिलाया है।
गौरतलब है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि हर हाल में बढ़ाएगी। इहलिए लोगों को इस अवधि मेंं राशन पानी की चिंता न हो इसके लिए इन कंपनियों ने हाथ मिलाकर होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है। ये अभी कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू की गई है जिनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू शामिल हैंं। बाद में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है। दरअसल, उबर ने पिछले दिनों बिग बास्केट और रिटेल चेन स्पेंसर के साथ मिलकर लोगों के घरों में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए करार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *