राजनांदगांव 09 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से चिन्तित जिले के किसान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम सिंघौरी के श्री गणेश वर्मा, श्रीमती सुरेखा वर्मा, श्री केशव चंदेल एवं ग्राम चिखली के श्री रमेश वर्मा ने लौकी, टमाटर, भिण्डी, कद्दू, भाजी, बैगन नि:शुल्क ग्रामवासियों को वितरित किया। छुईखदान विकासखंड के नगर पंचायत गंडई के किसान श्री रवि पटेल, श्री देवनाथ साहू, श्री पोषण साहू द्वारा बैंगन टमाटर एवं अन्य सब्जियों को गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए प्रदान किया। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम गातापार जंगल के राहत शिविर में भी किसानों ने सब्जियां देकर सहयोग किया।
राहत शिविर में ग्राम सिंघौरी के श्रीमती सुरेखा गणेश वर्मा ने 40 किलो लौकी, श्री केशव चंदेल ने 25 किलो भिण्डी, श्री रमेश वर्मा ने 15 किलो गिलकी, 25 किलो बैगन, 15 किलो टमाटर, 3 किलो धनिया, 25 किलो कद्दू दान किया। गातापार जंगल राहत शिविर के लिए ग्राम सिंघौरी के श्री गणेश वर्मा ने 50 किलो लौकी, 40 किलो बैगन, ग्राम भोथी के श्री यशवंत वर्मा ने 30 किलो लौकी, 20 किलो टमाटर, श्रीमती मोहनी वर्मा ने 40 किलो पत्तागोभी तथा 40 किलो, ग्राम झींकादाह के श्री जीधन साहू ने लौकी 40 किलो, प्याज 20 किलो, श्री रामचरण साहू ने बैगन 20 किलो, श्री रोशन साहू ने कद्दू 20 किलो, श्री त्रिलोक साहू ने 20 किलो भिण्डी दान दिया। सकल जैन श्री संघ खैरागढ़ शिविर के लिए ग्राम गातापार कला के श्री ललित साहू ने 50 किलो आलू, 50 किलो टमाटर, 25 किलो पत्तागोभी, 10 किलो हरी मिर्च, श्री लक्ष्मण पटेल ने 50 किलो बैगन, 30 किलो हरी मिर्च, 50 किलो भिण्डी दान दिया।