देश हाई अलर्ट की ओर…लॉकडाउन-2 की तैयारी…24 घंटे में मिले 550 से अधिक मरीज, आँकड़ा पहुँचा 57 सौ के पार

दिल्ली। देश अब हाई अलर्ट की ओर आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है. क्योंकि रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 550 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 17 लोगों की मौत भी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आँकड़ों के मुताबिक संख्या 57 सौ के पार हो गई है. दोपहर 3 बजे प्रेसवार्ता में दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कुल मरीजों की संख्या 5734 है. वहीं कुल मृतकों की संख्या 166. जबकि 473 मरीज ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत के 9 राज्य सर्वाधिक प्रभावित हैं. इसमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है. जहाँ संक्रमितों की संख्या 1135 पहुँच चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से सर्वाधिक प्रभावित 9 राज्यों के लिए डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ के साथ स्पेशल टीम बनाई गई है. जिन्हें प्रभावित राज्यों में की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील करने का निर्णय लिया गया. दिल्ला में अभी तक 669 मामले सामने आए हैं. वहीं लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश में 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

भारत में जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे यह तय माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन-2 की तैयारी कर ली है. 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. क्योंकि भारत अब हाई अलर्ट की ओर से बढ़ चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार लॉकडाउन खोलकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी.

गौरतलब है कि  दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,517,095 पहुंच गई है, वहीं 88,441 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. इटली में इस वायरस के चलते 17,669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *