इस्लामी गणराज्य ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खमेनेई का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पवित्र रमजान महीने में सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जा सकती है। उन्हाेंने बृहस्पतिवार को इमाम महदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में टीवी पर दिए संदेश में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से रोजा रखने के इस पवित्र माह में मस्जिदों में नमाज और उपदेश सभाओं पर असर होगा। अयातोल्लाह ने यह भी कहा कि अल्लाह से प्रार्थना के लिए होने वाली सभाएं और इनमें होने वाले उपदेशों को सुनना महत्वपूर्ण है लेकिन वायरस संक्रमण की वजह से सभाएं न हों, तब भी घर में रहते हुए प्रार्थनाओं को याद करना चाहिए।
कोरोना वायरस की वजह से ईरान में रमजान महीने में नमाज सभाओं पर लगेगी रोक
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/04/download-2020-04-10T100555.599.jpg)