रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिला के ओडिशा (Odisha) से लगे सीमावर्ती गांव में एहतियात के तौर पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है. दरअसल, ओडिशा के कालाहंडी जिले के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे एक गांव में कोरोना का एक मरीज मिलने बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन पूरी तरह से ‘अलर्ट मोड’ पर है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति छत्तीसगढ़ के देवभोग के कई लोगों के संपर्क में था, जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा बरत रही है. बता दें कि देवभोग के अंतिम गांव से महज 12 किलोमीटर दूर ओडिशा के गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने दोनों राज्यों की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है. सीमावर्ती गांव में बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
पुलिस ने दी हिदायत
फिलहाल, पूरे क्षेत्र में lockdown की कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस द्वारा अतिरिक्त पेट्रोलिंग कर लोगों को घरों में रहने की सालाह दी जा रही है. गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने न्यूज़ 18 से चर्चा करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांव में जागरूकता अधिक से अधिक फैले इसके लिए लोगों को सतर्क रहने कहा जा रहा है. लोगों को किसी भी तरह से स्वास्थ्यगत समस्या होने पर स्वास्थ्य केंद्रों में संपर्क करें, इस बात के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की जा रही है. पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इन सीमावर्ती गांवों में बरती जा रही है अतिरिक्त सुरक्षा
मडगांव, परला, बेहेगुरडा, गिरसुल, सीनपाली, मलगम, तुरिहल्दी, सेमला, सगुनभादी सहित आस-पास के क्षेत्रों पर बढ़ा दी गई है. प्रशासन द्वारा उन लोगों की पहचान की जा रही है जो पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में थे.