पत्थलगांव। शराब के नशे में धुत होकर अपने घरवालों को परेशान करना एक पिता को महंगा पड़ गया. उसके बेटे ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पत्थलगांव पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ की है, जहां गुरुवार की शाम मृतक तपेश्वर पैंकरा शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचकर खाने में मुर्गा-मछली की मांग की. लॉकडाउन के कारण परिजनों ने मांसाहारी भोजन देने में असमर्थता जताई, इस पर मृतक ने अपनी छोटी बच्ची को मारना शुरु कर दिया.
इसी दौरान मृतक के बेटे ने आवेश में आकर पास ही रखे बांस के डंडे से अपने पिता को इस कदर पिटा की उसकी जान निकल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शुक्रवार सुबह पत्थलगांव थाने में दी. सूचना मिलते ही पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.