रायपुर 10 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी दी गयी है। स्काईमेट के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होगी। छत्तीसगढ़ के अलावे कई अन्य राज्यों का भी मौसम बदलेगा।पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सिक्किम में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई है।
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में, ओडिशा, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के दक्षिणी भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश गुरुवार को भी हुई है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, नागालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ प्री-मॉनसून बारिश जारी रहेगी।दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, केरल के साथ-साथ आंतरिक कर्नाटक में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।