4 घंटे में कोरोना के 678 नए केस, 33 लोगों की मौत, सिर्फ 320 संक्रमित….503 मरीज ठीक हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी…

नईदिल्ली 10 अप्रैल 2020। पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ से ज्यादा हो गई है। 199 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए।

आज राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 16, कर्नाटक में 10 और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि असम में पहली मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं

मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 97 मौतें हुई हैं और वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 17 लोगों की जान गई है। अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 503 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1,364 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 834 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च की मध्यरात्रि से 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *