रायपुर। तब्लीगी जमात के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष मतीन अहमद नगरवाला ने जमात के लोगों से अपील की है कि वे पिछले एक महीने के भीतर दिल्ली मरकज या दरगाह जियारत करने गए हों या फिर घूमने या व्यवसायिक दृष्टि से दिल्ली जाना हुआ हो वे लोग पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग या फिर उन्हें उसकी जानकारी दें कर प्रशासन की मदद करें।
तबलीगी जमात के प्रदेशाध्यक्ष का यह बयान राजनांदगांव जिला दण्डाधिकारी के उस आदेश के बाद आया है. जिसमें कहा गया है कि 1 मार्च के बाद तबलीगी जमात का कोई भी व्यक्ति कहीं से आया हो या फिर गया हो तो उसकी जानकारी एसडीएम कों दें. अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया जाएगा.
आपको बता दें कोरबा जिले में तबलीगी जमात के 7 मरीज मिले हैं. वहीं यह भी जानकारी सामने आई थी कि मरकज से लौटे जमात के लोग न तो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और न ही लॉक डाउन का जिसके बाद राजनांदगांव जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए आदेश जारी किया था. उनके इस आदेश के बाद ही तबलीगी जमात के प्रदेशाध्यक्ष की यह अपील सामने आई है.