लॉकडाउन : मेटाडोर में छिपाकर ले जा रहे 48 क्विंटल महुआ जब्त, कच्ची शराब बनाने की थी तैयारी…

लोरमी. लॉकडाउन के दौरान किराना सामान परिवहन करने वाले मेटाडोर से पुलिस ने 48 क्विंटल महुआ जब्त किया है. जब्त महुआ की अनुमानित कीमत 2 लाख 52 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने तीन मेटाडोर समेत महुआ को जब्त कर लिया है.

मामले को लेकर एसआई आलोक सुबोध ने बताया कि जांच के दौरान पहले तो मेटाडोर संचालक धीरज जायसवाल ने गोलमोल जवाब दिया. जब मेटाडोर का जांच किया तो किराना सामान के नीचे बोरी छुपाकर रखा था. बोरी खोलने पर उसमें भारी मात्रा में महुआ मिला. पुलिस ने जांच के बाद तीनों मेटाडोर सहित महुआ जब्त कर लिया. यह  कार्रवाई मुंगेली एसपी डी श्रवण के निर्देश पर किया गया. वहीं जब्त 48  क्विंटल महुआ की अनुमानित कीमत 2 लाख 52 हजार रुपए बताई जा रही है.

गौरतलब है कि प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब दुकान बंद होने के चलते देशी कच्ची शराब बनाने के लिए कई दिनों से महुआ की सप्लाई की जा रही थी. जिस पर तीन मेटाडोर से लोरमी पुलिस ने 48 क्विंटल महुआ सहित तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 188,269 270  के तहत अपराध दर्ज किया है. क्षेत्र में गुनापुर, ढोलगी, गोड़खाम्ही, आछीडोंगरी सहित कई गांव ऐसे हैं जो महुआ से कच्ची शराब बनाने के लिए मशहूर है.

इस पूरे मामले को लेकर एसडीओपी कादिर खान ने कहा कि मुंगेली एसपी डी श्रवण के निर्देश पर लगातार छापामार कार्रवाई आने वाले दिनों में भी इस तरीके से की जाएगी. ताकि क्षेत्र में होने वाली कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश लगाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *