देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8356 हुई, अब तक 273 की मौत

देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज लॉकडाउन का 19वां दिन है। वहीं, चार राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है।

शभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 8356 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और  34 मौतें हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के लोग अब भी नहीं हो रहे सचेत

दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में आज सुबह लोगों की भीड़ दिखी और लोग यहां सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 903 मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। जिला मजिस्ट्रेट उत्तरी ने शनिवार को डीसीपी उत्तरी-पश्चिमी और सचिव एपीएमसी को निर्देश दिया था कि सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं और सामाजिक दूरी के मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

लॉकडाउन के बीच ईस्टर के दिन भी चर्च बंद

देश में लॉकडाउन के बीच मुंबई के माहिम में ईस्टर के दिन भी सेंट माइकल और बांद्रा का माउंट मैरी चर्च बंद रहा। लोग चर्च के बाहर ही प्रार्थना करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *