रामायण’, ‘महाभारत’ शोज के बाद ‘डांस इंडिया डांस सीजन 2’ का 11 साल बाद होगा प्रसारण

रामायण’, ‘महाभारत’, ‘शक्तिमान’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘खिचड़ी’ और ‘ऑफिस ऑफिस’ जैसे तमाम शोज के बाद जी टीवी अपने डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 2’ का फिर से प्रसारण करने जा रहा है। यह शो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। खास तौर पर डांस पसंद करने वाले युवाओं के लिए तो यह शो मनोरंजन का धमाका रहा है।इस शो की विजेता शक्ति मोहन थीं वहीं धर्मेंश को दूसरा स्थान हासिल हुआ था। टीवी पर इस शो के दोबारा प्रासारित होने से शक्ति मोहन काफी खुश हैं। इस शो के माध्यम से वह फिर एक बार अपनी पुरानी यादों को जीने के लिए बेकरार हैं। यह शो प्रत्येक रविवार दोपहर 1 बजे प्रसारित होगा।

अपना उत्साह साझा करते हुए शक्ति मोहन ने कहा, ‘उस समय हम डांस प्रैक्टिस और अपनी तैयारियों में ही व्यस्त रहते थें, उस वजह से हमें समय ही नहीं मिल पाता था कि हम अपने आपको टीवी पर परफॉर्म करते हुए देखें। अब जबकि यह शो फिर एक बार टीवी पर दस्तक दे रहा है तो मैं पहली बार खुद को परफॉर्म करते हुए देखूंगी।

‘डांस इंडिया डांस’ ने हमें बहुत कुछ दिया है। यह ऐसा शो है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। इस शो ने मुझे एक प्लेटफॉर्म दिया है और आज मैं जिस मुकाम पर हूं वहां पहुंचने में मदद की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि एक परफॉर्मर के तौर पर मुझमें कितना बदलाव आया है साथ ही मुझे पुरानी यादों को फिर से जीने का मौका मिलेगा।’

डांस इंडिया डांस सीजन 2’ 18 दिसंबर 2009 से 23 अप्रैल 2010 तक प्रसारित हुआ था।  इस शो में गीता कपूर, टेरेंस और रेमो डिसूजा जज के रूप में थें तो वहीं दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ग्रेंड मास्टर के तौर पर थें। इस सीजन में कुल 21 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। वहीं फाइनल में शक्ति मोहन, धर्मेंश, पुनीत पाठक और बिन्नी शर्मा ने जगह बनाई थी। वहीं पहले सीजन के विजेता सलमान युसुफ खान थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *