राशनकार्ड नवीनीकरण में लापरवाही या अपात्रों को राशनकार्ड जारी करने पर दोषी अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने दिया है। उन्होंने कहा कि गिरते भू-जल स्तर को बढ़ाने तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण स्तर पर जल चौपाल का आयोजन किया जाये। जिले के समस्त शासकीय भवनों मे अनिवार्य रूप से वॉटर हार्वेस्टिंग लगाया जाना है। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को भी जल संरक्षण हेतु वॉटर हार्वेस्टिंग बनाने प्रेरित करें।
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा में समीक्षा बैठक राशनकार्ड नवीनीकरण और जल चौपाल के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कहा कि विभागों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाए तथा सभी पटवारी सोमवार और मंगलवार को अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण के लिए सभी विभागों में एक नोडल अधिकारी होंगे जो समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही करेंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभियान चलाकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर किसानों की जानकारी साफ्टवेयर में प्रविष्ट कराए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनित नंदनवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, एडीएम श्री दीपक अग्रवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।