Chhattisgarh0 मानसून सत्र 22 जुलाई से, होंगी 7 बैठकें By adminPosted onJune 13, 2024Time to Read:-words रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, इसकी सूचना अगले सप्ताह जारी की जाएगी। 10 दिन का यह सत्र 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सदन की 7 बैठकें होंगी। जिसमें राज्य सरकार इस वर्ष का अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।