गुस्साए ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंडिंग रोकी, चीन से मिलीभगत करने पर गुस्सा है दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स

दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ की फंडिंग को रोक दिया है। ट्रंप ने संगठन पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति संगठन की भूमिका से बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के प्रसार का कुप्रबंधन करने और उसकी जानकारी छिपाने में संगठन की भूमिका का आकलन किया जाएगा। दरअसल, कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल नवंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक यह वायरस विश्व में एक लाख 19 हजार लोगों की जान ले चुका है। जिसमें से अमेरिका में 25,000 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन दोनों से बेहद खफा है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि, मैंने अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने का आदेश दे दिया है। कोरोना वायरस के प्रसार की बात छिपाने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। हम आगे और भी कड़े कदम उठाने वाले हैं। गौरतलब है कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन को सबसे ज्यादा फंड देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *