नेता प्रतिपक्ष ने CM भूपेश से किया आग्रह “अन्य प्रदेशों में फँसे छत्तीसगढ़िया श्रमिकों को दिया जाए राहत बतौर एक हज़ार रुपए..

रायपुर,15 अप्रैल 2020। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि, दूसरे प्रदेशों में फँसे छत्तीसगढ के श्रमिकों का चिन्हांकन कर के उन्हें एक हज़ार रुपए आपदा राशि दी जाए ताकि वे न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्र लिख कर यह भी आग्रह किया है कि,नगरीय निकाय ने आदेश देकर एनजीओ सामाजिक संगठन संस्थाओं और नागरिकों को मदद पहुँचाने से रोका है, इन्हें प्रशासन की देखरेख में गाईड लाईन का पालन करते हुए सहायता उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पत्र के आख़िरी में पीपीई किट, टेस्ट किट और वेंटिलेटर अधिकतम ख़रीद कर उसे जल्द वितरित किए जाने का आग्रह भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *