नई दिल्ली। दिल्ली में एक पिज्जा ब्वॉय कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है।
पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आने वाले साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 लोगों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है। साथ ही उसके संपर्क में आने वाले 17 डिलिवरी ब्वॉय को भी क्वारेंटाइन किया गया है।
डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में आने वाले 72 लोगों का अभी तक का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है। लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी।