सभी देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। अमेरिका के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन के ट्रायल के पहले चरण की तैयारी पूरी कर ली है। अगले सप्ताह तक यह प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों ने पहले चरण के ट्रायल के लिए 510 लोगों का चुनाव कर लिया है।
यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता प्रो. एड्रियन हिल ने बताया कि इस ट्रायल के लिए जिन लोगों को चुना है उनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है। उन्होंने कहा, हम अगले सप्ताह से मनुष्यों पर वैक्सीन का ट्रायल करेंगे। पहले इस वैक्सीन का परीक्षण अलग-अलग प्रजाति के जानवरों पर किया जा चुका है। जो वैक्साीन तैयार की गई है वो चिम्पैंजी में वायरस का इंजेक्शन देने के बाद बनी है।
इसमें देखा गया है कि वायरस से लड़ने के लिए उनके भीतर एंटीबॉडी बनी। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये एंटीबॉडी मनुष्यों में वायरस की मौजूदगी को खत्म करेगी। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वैक्सीन का ट्रायल सफल होता है तो यह सितंबर तक सबके इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगी।
दुनियाभर में 70 वैक्सीन पर चला रहा काम
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार दुनियाभर के सौ देशों के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। 70 वैक्सीनों पर वैज्ञानिकों का शोध चल रहा है। अमेरिका और चीन के तीन वैज्ञानिकों की टीम ने एक वैक्सीन का मनुष्यों पर ट्रायल शुरू भी कर दिया है।