हॉटस्पॉट कटघोरा में कोविड-19 के मिले 3 और मरीज, 6 ठीक हुए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले का कटघोरा इलाका कोरोना वायरस के संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां से कोविड-19 के तीन नए पॉजिटिव केस बीते गुरुवार की देर रात सामने आए। रात करीब साढ़े 11 बजे इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष है। रायपुर के एम्स प्रबंधन ने नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात उन्हें रायपुर के एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कटघोरा में ही अब तक 27 मामले सामने आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ में बीते गुरुवार को शाम को कोविड-19 से संक्रमित 6 मरीज ठीक हुए। रायपुर के एम्स में भर्ती इन मरीजों को देर शाम छुट्टी दे दी गई। इससे पहले बुधवार को भी 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। कटघोरा में 4 अप्रैल को पहला पॉजिटिव मामाला सामने आया था। यहां तबलीगी जमात से संबंधित एक 16 साल के किशोर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। किशोर के संपर्क में आए 26 और लोगों में अब तक संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 14 ठीक हो चुके हैं।
छह मरीजों के सैंपल लगातार दो बार निगेटिव आए : एम्स के डायरेक्टर डॉ। नितिन एम नागरकर ने बताया कि छह मरीजों के सैंपल लगातार दो बार निगेटिव आए हैं, इसलिए उन्हें छुट्?टी दे दी गई है। दूसरी ओर प्रदेश में अब तक 5519 सैंपलों की जांच में 5168 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 318 सैंपल की जांच चल रही है। 26 हजार 411 लोगों का क्वारेंटाइन पूरा हो चुका है। इसलिए अब वे सामान्य लोगों की तरह रह सकते हैं।

प्रदेश में कुल 36 पॉजिटिव : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 36 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से 28 कोरबा जिले से हैं और 28 में 27 कटघोरा के एक इलाके में रहने वाले लोग ही हैं। इसके अलावा रायपुर से 5, बिलासपुर से 1, दुर्ग से 1, राजनांदगांव से 1 समेत कुल 36 मरीज मिले। जिसमें कोरबा से 15 समेत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के कुल मरीज ठीक हो चुके हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है।
रायपुर में लॉकडाउन उल्लंघन के 58 केस दर्ज : राजधानी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क, जुआ खेलने, विदेश यात्रा छुपाने समेत फैक्टरी, दुकान चालू रखने वालों पर कानून का डंडा चलाया है। अब तक जहां 58 केस दर्ज किए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग पुलिस थाना में नौ केस दर्ज किए हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि गुरुवार शाम से 72 घंटे तक के लिए लागू फूल लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलने वालों की धरपकड़ की जा रही है। चौक-चौराहे पर जवान तैनात किए गए हैं। हर जगह नजर रखी जा रही है। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 21 ,विदेश यात्रा छुपाने वाले 3, किराना-पान और फैंसी दुकान खोलने वाले 10, बिना मास्क के घूमने वाले 12, कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले 3, फैक्ट्री चालू रखने वाले एक समेत एक मकान मालिक और सोशल मीडिया में अफवाह वायरल करने वाले 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। डीडीनगर पुलिस ने रायपुरा महादेवघाट रोड में चंगोराभाठा के आकाश साहू उर्फ अक्की(23) को बिना मास्क लगाए घूमते हुए पकड़ा। वहीं विप्रनगर अग्रोहा कालोनी रायपुरा में श्रीराम किराना दुकान के संचालक मोहन देवांगन को दुकान को खोल कर ग्राहको की भीड़ लगाने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह अयोध्यानगर के इंद्रजीत ध्रुव(25) और खम्हारडीह पुलिस ने नरदहा निवासी धमेंद्र मानिकपुरी(32) को बिना मास्क, खरोरा पुलिस ने पुराना बस स्टैंड स्थित प्रेम जनरल स्टोर्स के संचालक साजन कुमार(39), हेंमत गोधवानी(42) को दुकान खोलकर सामान बेचते पकड़ा गया। गोलबाजार पुलिस ने लेडी तालाब शास्त्री बाजार में तलवार लहराकर लोगों को आतंकित कर रहे जसवंत तंगील(22) को घेराबंदी कर पकड़ा। वहीं डीकेएस अस्पताल परिसर में चाकू लहराते कौशल सिंह(23) को गिरफ्तार किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर एम्स को सराहा, ट्वीटर पर लिखा- नर्सिंग स्टाफ को सैल्यूट

कोरबा की कोरोना पॉजिटिव महिला के 3 महीने के बच्चे की देखभाल एम्स का नर्सिंग स्टाफ कर रहा है। नर्स बच्चे के साथ खेल रही हैं, उसे दूध पिला रही हैं। इस काम की तारीफ देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने की। उन्होंने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं देश के सभी नर्सिंग स्टाफ को सैल्यूट करता हूं। रायपुर एम्स में छत्तीसगढ़ के सभी कोरोना पॉजिटिव का इलाज जारी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16 हैं। अन्य 17 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं।

राज्यपाल ने भी की तारीफ : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने भी एम्स के नर्सिंग स्टाफ से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात की। उन्होंने स्टाफ से कहा कि आप लोग जिस समर्पण और सेवाभावना से कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की सेवा कर रही हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है। आप हमारे सैनिक हैं, जिस तरह देश की सीमा की रक्षा सैनिक कर रहे हैं, इसी प्रकार आप सभी इस संकट से पूरे मानव समाज की रक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *