जून-2019 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार सम्मान समारोह सम्पन्न

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के महाप्रबंधक सभागार में आज 16 जुलाई, 2019 को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह जून-2019 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। साथ ही कार्मिक की धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग जी ए राव ने माह जून-2019 में कर्म शिरोमणि पुरस्कार पाने वाले विभाग के कार्मिक महादेव भण्डारी, ऑपरेटिव, सीएसपी एवं संतोष कुमार वर्मा, चार्जमैन कम सीनियर तकनीशियन, सीएसपी, याँत्रिकी अनुरक्षण अनुभाग को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए उनकी सराहना करते हुए कर्म शिरोमणि पुरस्कार का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा कार्मिक की धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक-कोक ओवन एवं कोल केमिकल अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक कार्मिक-कोक ओवन एवं कोल केमिकलनरेन्द्र इंगले द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यालय सहायक अंजनी कुमार द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *