नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में की जा रही तैयारी और कोरोना संक्रमण के खिलाफ मिली कामयाबी की तारीफ की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भूपेश सरकार की तारीफ़ की है। कोरोना पर किए कामकाज को लेकर तारीफ़ की है। जयराम ने राज्य सरकार को कोरोना के खिलाफ पूरे अंक दिए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के काम में कोई शंका नहीं है।
बता दें कि त्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट किया था – छत्तीसगढ़ के कोरबा में विकसित किए जा रहे 100 बेड के Covid19 अस्पताल की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए। यह एक नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल है जो अब Covid19 रोगियों के लिए समर्पित रूप से विकसित किया जा रहा है, जिसमें कार्यरत चिकित्सा कर्मचारियों के लिए एक अलग आवास की सुविधा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि हमें ऐसी कई और सुविधाओं की आवश्यकता होगी, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार को पूर्ण अंक।