मुंबई। लॉकडाउन में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद आज फिर से तेजी देखने को मिल रही है। वायदा बाजार खुलते ही सुबह से ही सोने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की कीमत में 312 रुपए की तेजी देखने को मिली। जिसके चलते प्रति 10 ग्राम पर सोने की कीमत 46026 रुपए हो गया।
सोने के अलावा चांदी की कीमतों में उछाल दिख रहा है। चांदी भी 18 रुपए की तेजी के साथ 42755 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। बता दें कि यह भाव सुबह 10 बजे का है। वहीं दिन बढ़ने के साथ ही रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद बनी हुई है।
बता दें कि दो दिन में ही गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ चुकी। करीब 1800 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है। इस बीच आपके लिए अच्छी खबर यह है कि अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है तो यह अच्छा मौका है।
दरअसल केंद्र सरकार लोगों के लिए अच्छा ऑफर लेकर आई है। निवेश कर आप घर बैठे ही सस्ती दरों पर सोने में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में 8 सितंबर तक छह बार निवेश का मौका मिलेगा। फिलहाल आपको योजना से जुड़ी सभी जानकारी को जानने के बाद ही निवेश करें।