दंतेवाडा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज अलग ही अंदाज में छापेमार की कार्रवाई करते नजर आए. कभी सख्त होकर जुर्माना ठोका तो कही नरम होकर खुद मास्क पहनाया. किरंदुल नगर में आज एसडीएम भारद्वाज और डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे ने द्वारा किया. छापेमार कार्यवाही करते हुए शॉपिंग सेंटर स्तिथ थोक उपभोक्ता सहकारी सोसाइटी में दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया. यहां पर भीड़ लगी हुई थी सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही हो रहा था और बिना मास्क के ग्राहक दिखे. ग्राहकों को समझाइश दी गई है और मास्क पहनने को कहा गया.
वहीं सोसाइटी के बाहर हाथो को सैनीटाइज करने के लिए सैनीटाइजर भी नहीं रखा गया था. एसडीएम ने सोसायटी संचालक को तुरंत सारी सुविधा मुहैय्या करवाने के निर्देश दिए. वहीं बिना मास्क लगाए लोगों को समझाइस देते हुए कान भी पकड़ाया और नरमी से खुद अपनी वाहन में रखे मास्क देकर मास्क पहनने की अनिवार्यता बताई.
इनपर लगाया जुर्माना
दंतेवाड़ा में प्रतिबंधित गुटखा, तम्बाकू सिगरेट की बिक्री कर रहे दुकानदार को जुर्माना समेत माल जब्त किया गया. जूते चप्पल की दुकान अभी खोलने की परमिशन नहीं है. ऐसी दुकानें खुले मिलने पर जुर्माना लगाया. एसडीएम की छापेमार कार्रवाई से लोगों मे लाँक डाउन के पालन का अहसास हुआ और बेफिजूल घूमने वालो में दहशत देखी गई. बिना परमिशन खुल रही दुकानों भी आनन फानन में कार्रवाई को देखते हुए बंद कर दिया गया.