छत्‍तीसगढ़: लॉकडाउन में फीस के लिए दबाव बना रहे 8 स्कूलों को नोटिस

रायपुर. लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन ने निजी स्कूलों को फीस स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी प्रदेश के अलग अलग जिलों से पालकों पर स्कूल द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाने की शिकायत मिली थी. स्कूल शि​क्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि ऐसे 8 स्कूलों को नोटिस जारी की गई है. शिकायत मिलने पर दूसरे स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम का लाभ प्रदेश में 15 लाख 77 हजार 351 स्कूली विद्यार्थी को मिल रहा है. इस पोर्टल से एक लाख 65 हजार 245 शिक्षक भी जुड़ चुके हैं. कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सावधानी बरतते हुए स्कूलों में फिजिकल डिस्टेसिंग और आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए सभी स्कूलों को 13 मार्च 2020 लॉकडाउन की श्रेणी में ले लिया था. लॉकडाउन के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए तत्काल कदम बढ़ाते हुए ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.

इस तरह ले सकते हैं लाभ

मंत्री टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ 7 अप्रैल को किया गया. यह पोर्टल cgschool.in  पर सभी बच्चों के निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के पोर्टल में 7 हजार 910 वीडियो, 188 ऑडियो, 3 हजार 477 फोटो, एक हजार 754 कोर्स मटेरियल अपलोड हो चुके हैं तथा 78 ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हैं. यह पोर्टल उच्च शिक्षा के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल ने इस संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखा है. इसी के साथ बच्चों से सतत् सम्पर्क करते हुए विभिन्न एप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रारंभ की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *