रायपुर : नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 12 में सर्वसुविधायुक्त आवासीय भूखण्ड और स्पेस सेक्टर 21 एवं 24 में कार्यालयीन एवं रिटेल प्रयोजन के लिए किफायती दर पर बिल्टअप स्पेस बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेक्टर 12 को भविष्य में सिविल लाईन्स के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। यह सेक्टर-19 केपिटल कम्पलेक्स एवं शासकीय आवासों के लिए आरक्षित सेक्टर-17 एवं 18 से लगा हुआ है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार सेक्टर 12 में 2750 वर्गफीट से 5500 वर्गफीट तक विकसित प्लाट है, जिसकी दर 1462 रूपए प्रति वर्गफीट, 2 प्रतिशत वार्षिक भू-भाटक, 30 वर्षों के लीज पर है। इसमें अब तक 227 में से 188 भूखंड का विक्रय किया जा चुका है।
आवेदक navaraipuratalnagar.com की वेबसाईट में Properties सेक्शन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। एक प्लाट पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में भूखण्डों का आबंटन लॉटरी के द्वारा किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 तथा प्रिंटआउट कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2019 तक है।
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 21 सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्यालयीन प्रयोजन हेतु दर 5500 से 6000 हजार रूपए प्रति वर्गफीट है तथा रिटेल प्रयोजन हेतु ग्राउंड, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में 7500 से 10,500 रूपए प्रति वर्गफीट है। ऑनलाइन आवेदन navaraipuratalnagar.com की वेबसाईट में जाकर कर सकते हैं। प्रत्येक 15 दिनों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर आबंटन किया जाएगा। बचे यूनिट्स पुनः विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।
रिटेल काम्पलेक्स में मिराज सिनेमा, मल्टीप्लेक्स का कार्य प्रगति पर है तथा रेस्टोरेंट प्रारम्भ हो चुका है। कॉमर्शियल टॉवर में चार फ्लोर में विभिन्न शासकीय, प्राइवेट कार्यालय संचालित है। इसके अतिरिक्त रिटेल कॉम्पलेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 3000 वर्गफीट पर लायसेंस में सुपरमार्केट, ग्रासरी, डिपार्टमेंट स्टोर हेतु स्पेस आबंटन किये जाने निविदा जारी की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 13 अगस्त 2019 है। एकात्म पथ की 14 दुकानों एवं 02 फुड कोर्ट हेतु लायसेंस पर आबंटन के लिए निविदा जारी की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 13 अगस्त 2019 है।
नवा रायपुर अटल नगर में 6 स्थानों पर मोबाइल फुड कार्ट/फुड ट्रक हेतु लायसेंस पर आबंटन के लिए निविदा अंतिम तिथि 13 अगस्त 2019 है। सेक्टर-24 को ऑफिस काम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां लगभग 5270 से 8680 रूपए प्रति वर्गफीट की दर पर बिल्टअप स्पेस ए एवं बी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय हेतु उपलब्ध है।