रायपुर : समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने बालोद जिले में पदस्थ विभाग की प्रभारी उप संचालक श्रीमती बरखा कासू के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सेवा नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
श्रीमती बरखा कासू के द्वारा कार्यभार ग्रहण किये जाने के बाद बिना शासन की अनुमति के दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरण खरीदी प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी उप संचालक श्री नरेन्द्र देवांगन, समाज शिक्षा संगठक तथा उपकरण सप्लायर फर्म के विरूद्ध बालोद थाना में एफ.आई.आर.कराने तथा विभाग की छवि धूमिल करने के कारण कार्रवाई की गई है। मंत्रालय से समाज कल्याण विभाग विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। निलंबन के पश्चात् श्रीमती बरखा कासू का मुख्यालय संचालनालय, समाज कल्याण रायपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अविधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।