सीहोर: जिले के बिलकिसगंज इलाके में हत्या का मां-बेटी सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मां—बेटी की हत्या दामाद के घर पर हुई है। मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने दामाद को शक के आधार पर अभिरक्षा में लिया गया है।
दरसअल मामला बिलकिसगंज थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले राजमल के घर पर उनकी सास और उसकी बेटी रहने आई थी। मंगलवार को राजमल के घर पद दोनों मां बेटी की लाश मिली है। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।