रायपुर. सोशल मीडिया जहां अपनों से टच में बने रहने का माध्यम है उसे अब फ्रॉड करने वाले अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे ठग फेसबुक मैसेंजर को हैक करके लोगों के जेब में सेंध लगा रहे हैं. पूरे देश में करोना का संकट है और बहुत सारे लोग ऐसे किसी ना किसी संकट में घिरे हैं. इसी बात का फायदा ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग उठा रहे हैं. ऐसे फ्रॉड करने वाले लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर कोरोना काल में अपने आप को संकट में बताकर लोगों से मदद मांगते हैं और यूपीआई ऐड्रेस के माध्यम से अपने खातों में रकम जमा करवा रहे हैं.
बहुत बार लोग बिना तस्दीक किए ही बताए गए यूपीआई ऐड्रेस में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. बाद में पता चल रहा है कि उनके साथ हो गई है. दरअसल उस पहचान के व्यक्ति ने उनसे रुपए तो मांगे ही नहीं थे बल्कि उनका फेसबुक मैसेंजर हैक हो गया था. इस तरह के कई मामले राजधानी में निकल कर सामने आ रहे हैं और हाल के दिनों में करीब 32 मामले दर्ज किए गए हैं.
पुलिस कर रही जागरूक रहने की अपील
ऑनलाइन फ्रॉड करने के साथ ही बहुत से लोग fb आईडी हैक करके अश्लील मैसेज भेजने या इमेज खराब करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों पर भी पुलिस कारवाई करती है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज चंद्रा का कहना है कि दोनों तरह की शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं चाहे वो लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला हो या फिर अश्लील सामग्री भेजने की शिकायत. वे आम लोगों से भी जागरूक रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता ही सबसे कारगर उपाय है. ऐसे किसी भी तरह के मैसेज में अपने पहचान के व्यक्ति से फोन पर बात जरूर करना चाहिए ताकि ऐसे फ्रॉड से बचा जा सके.