महाराष्ट्र के भंडारा से दुर्ग पहुंची थी कोरोना पॉजिटिव महिला

रायपुर । जिले में नए कोरोना पॉजिटिव को रायपुर स्थित एम्स में रेफर किया गया है। कोरोना पॉजिटिव महिला महाराष्ट्र के भंडारा से दुर्ग पहुंची थी । महिला के परिवार को भी  क्वारंटाइन किया गया है।

बता दें कि दुर्ग जिले में युवती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 23 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 59 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कुल 36 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

एक्टिव केस की बात करें तो 23 मरीजों में सबसे ज्यादा 10 केस दुर्ग जिले से हैं। वहीं, अलग-अलग जिलों की बात करें तो अब तक कोरबा में 28, दुर्ग में 10, रायपुर में 7, कवर्धा में 6, सूरजपुर में 6, बिलासपुर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना संक्रमित मिल चुका है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को छत्तीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला की rtpcr रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 21323 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20300 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 965 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 23 मरीजों का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *