चीनी मूल की न्यूयॉर्क में रहने वाली ब्लॉगर और पत्रकार जेनिफर जेंग ने यह दावा किया है.
नई दिल्ली: चीन ने कोरोना पर हुई मौतों के मामले में दुनिया से झूठ बोला है. उसने कोरोना के मामलों के सही आंकड़े नहीं बताए. चीन ने चोरी-छिपे लाशों को ठिकाने लगाया. कोरोना पर अपने गुनाह छिपाने की साजिश की. चीन में 80 लाख मोबाइल यूज़र गायब हुए. चीनी मूल की न्यूयॉर्क में रहने वाली ब्लॉगर और पत्रकार जेनिफर जेंग ने यह दावा किया है. ZEE NEWS से खास बातचीत में जेनिफर ज़ेंग ने कहा कि चीन ने कोरोना का सच छिपाने की हर संभव कोशिश की. वुहान में रात के अंधेरे में लाशें दफनाई गईं. वुहान में चोरी छिपे लाशों को दबाया गया. जनवरी-फरवरी 2020 में चीन के 80 लाख मोबाइल यूज़र कम हुए. वुहान के ज्यादातर अपार्टमेंट में अंधेरा छाया हुआ है.
उन्होंने कहा कि चीन ने कोरोना से जुड़े कई सबूतों को नष्ट किया. चीन में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रहस्यमयी चुप्पी शक पैदा करती है. WHO चीन की राजनीतिक पार्टी की तरह काम कर रहा है.