बिलासपुर : अपने पुलिस पति सुरजीत जायसी और अपनी ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर आज एक महिला एसपी ऑफिस में आत्मदाह का ज्ञापन देने पहुची।
महिला के अनुसार उसने अपने पति के खिलाफ थाने में गंभीर मामलों को लेकर एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने भेदभाव पूर्ण कार्यवाही करते हुए छोटे धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिस वजह से महिला के ससुराल वाले जल्द ही जमानत पर छूट गए हैं और जमानत पर छूटते ही वे महिला को धमकी देना शुरू कर दिए। वहीं दूसरी तरफ महिला का पति अभी भी फरार है। जो बार बार अलग अलग लोगो के माध्यम से महिला को धमकी दे रहा है।
महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरे द्वारा बार बार आरोपी की लोकेशन बताने पर भी उसे गिरफ्तार नही किया जा रहा है। पति सुरजीत जायसी और उसके माता पिता के प्रताड़ना से मैं तंग आ चुकी हूं और अगर पुलिस ने 7 दिन के भीतर उसके पति को गिरफ्तार नही किया तो मैं sp आफिस के सामने आत्मदाह कर लुंगी। वही इस मामले में बिलासपुर sp प्रशान्त अग्रवाल का कहना है कि बिलासपुर पुलिस की टीम 3 बार आरोपी को पकड़े के लिए गयी थी लेकिन वो हर बार मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्य कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रशंत अगृवाल SP Bilaspur